'आप' बंगले में फंस गए!
दिल्ली में चुनाव के एलान के साथ ही सियासत का गृह युद्ध शुरू हो चुका है । बंगले पर बवाल मचा हुआ है । दिल्ली की सीएम आतिशी ने कल सीएम हाउस छीनने का आरोप लगाया तो आज उस सीएम हाउस के बाहर राजनीति का फुल ड्रामा हुआ । बीजेपी इस कथित शीशमहल को दिल्ली चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बना चुकी है। शीशमहल ..वो शब्द ... जो सुनने में बेहद खूबसूरत लगता है । राजा महराजा की याद दिलाता है । लेकिन दिल्ली की सियासत में ये शीशमहल सवालों का बवंडर लेकर उतर आया है । बीजेपी जिस शीशमहल शब्द के जरिये आम आदमी पार्टी को घेर रही है । उस कथित शीशमहल को लेकर कल दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मीडिया के सामने आई । दावा किया कि उन्हें घर से बेदखल किया गया है । लेकिन इस दावे के चक्रव्यूह में वो खुद फंस गई । आज उस शीशमहल को लेकर बीजेपी ने सवालों के जो तीर छोड़े.. वो आज जनहित की कवर स्टोरी है ।