'आप' बंगले में फंस गए!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में चुनाव के एलान के साथ ही सियासत का गृह युद्ध शुरू हो चुका है । बंगले पर बवाल मचा हुआ है । दिल्ली की सीएम आतिशी ने कल सीएम हाउस छीनने का आरोप लगाया तो आज उस सीएम हाउस के बाहर राजनीति का फुल ड्रामा हुआ । बीजेपी इस कथित शीशमहल को दिल्ली चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बना चुकी है। शीशमहल ..वो शब्द ... जो सुनने में बेहद खूबसूरत लगता है । राजा महराजा की याद दिलाता है । लेकिन दिल्ली की सियासत में ये शीशमहल सवालों का बवंडर लेकर उतर आया है । बीजेपी जिस शीशमहल शब्द के जरिये आम आदमी पार्टी को घेर रही है । उस कथित शीशमहल को लेकर कल दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मीडिया के सामने आई । दावा किया कि उन्हें घर से बेदखल किया गया है । लेकिन इस दावे के चक्रव्यूह में वो खुद फंस गई । आज उस शीशमहल को लेकर बीजेपी ने सवालों के जो तीर छोड़े.. वो आज जनहित की कवर स्टोरी है ।