Corona से लड़ाई में युवा नेता Srinivas BV पेश कर रहे मिसाल, मदद के लिए बनाया स्पेशल वॉर रूम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोरोना की दूसरी लहर के कारण इलाज से जुड़ी सुविधाओं के लिए भटकते संक्रमित लोगों और उनके परिजनों की तस्वीरें देश भर से सामने आ रही है. ऐसे मुश्किल हालात में जरूरतमंदों की मदद के लिए कई लोग सामने आए हैं जिन्होंने अपनी निजी कोशिशों से मिसाल पेश की है. इन्हीं में से एक अहम नाम है श्रीनिवास बी वी का, जो कांग्रेस के युवा संगठन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
मदद अभियान के लिए सोशल मीडिया पर यूथ कांग्रेस ने #SOSIYC हैशटैग जारी किया है. इस हैशटैग के अलावा भी यदि कोई यूथ कांग्रेस या श्रीनिवास को टैग कर मदद मांगता है तो उस तक मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. दिल्ली स्थित यूथ कांग्रेस के मुख्यालय में एक वॉर रूम बनाया गया है जहां से सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों से सम्पर्क किया जाता है.