Z-Morh Tunnel Inauguration: जेड-मोड़ टनल का आज PM Modi करेंगे उद्घाटन | Jammu Kashmir | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
13 Jan 2025 10:49 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज जम्मू कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन है। कश्मीर के वो चुनिंदा इलाके..जो सर्दियों कुछ इलाके अब सर्दियों के सीजन में भी देश-दुनिया से जुड़े रहेंगे। एक टनल बनी है..जिसका नाम है जेड-मोड़ टनल। प्रधानमंत्री मोदी आज उस टनल का उद्घाटन करेंगे...दावा है ये टनल कश्मीर को ना सिर्फ़ नई रफ्तार देगी बल्कि उसकी तकदीर बदलने वाली भी साबित होगी।