पिता की मौत पर पहली बार बोले जीशान सिद्दीकी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले की जांच जारी है. इस मामले में पुलिस अबतक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस बीच उनका परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है. इस बीच बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने एक बार फिर से प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने पिता के हत्यारे को बुजदिल करार दिया है.जीशान सिद्दीकी का एक बार फिर से दर्द छलक पड़ा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''बुज़दिल डराया करते है अक्सर दिलेर को, धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को.''इससे पहले बाबा सिद्दीकी के बेटे ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ''मेरे पिता ने गरीब निर्दोष लोगों के जीवन और घरों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी. आज मेरा परिवार टूट गया है लेकिन उनकी मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और निश्चित रूप से इसे व्यर्थ नहीं जाना चाहिए. मुझे और मेरे परिवार को इंसाफ चाहिए!''