क्या Zelenskyy ने नाकाम की Vladimir Putin की रणनीति ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरूस परमाणु हमला भले ही न करे, लेकिन उसने दुनिया को परमाणु धमाके की दहशत में जरूर डाल दिया है, अब सवाल ये है कि रूस जैसे ताकतवर देश को यूक्रेन जैसे मुल्क को एटम बम की धमकी क्यों देनी पड़ रही है, जबकि सैन्य शक्ति के मामले में रूस को अमेरिका जैसी सुपरपावर की टक्कर का माना जाता है, इसके बावजूद पांच दिन तक पूरी ताकत झोंकने के बाद भी पुतिन की सेना यूक्रेन में अपना मकसद पूरा नहीं कर पाई है। तो क्या परमाणु धमकी पुतिन का सब्र टूटने की ओर इशारा करती है, क्या यूक्रेन का हौसला रूस की ताकत पर भारी पड़ रहा है, या यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की रणनीति ने पुतिन को फंसा दिया है, इसका जवाब जानने के लिए आपको इतिहास के कुछ पन्ने पलटने होंगे, और हमने ये रिपोर्ट उन्ही पन्नों की पड़ताल करके तैयार की है