Odd-Even में CNG गाड़ियों को राहत नहीं, प्रदूषण रोकने के लिए केजरीवाल के बड़े एलान | FULL PC
ABP News Bureau
Updated at:
12 Oct 2019 03:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी तक प्रदूषण कंट्रोल मे था. CNG वाहन में प्राइवेट कारों को exemption नहीं मिलेगा. पिछली बार exemption का गलत इस्तेमाल किया गया था. 8am to 8pm odd even की टाइमिंग रहेगी. हमारा मकसद fine impose करना नहीं है. वातावरण को बचाना हमारा मकसद है. जहां ज़रूरत लगेगी वहां फाइन भी लगाएंगे. ओला उबर कम्पनियां ज़्यादा पैसे लेती हैं. उबर के साथ मीटिंग की गई है. सरचार्ज ज़रूरत से ज़्यादा नहीं लगा सकते.