Delhi में Odd-Even: साइकिल से दफ्तर जा रहे Manish Sisodia, बोले- केंद्र सरकार को एक्टिव होना पड़ेगा
ABP News Bureau
Updated at:
04 Nov 2019 09:45 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए ऑड ईवन लागू किया है. मतलब आज से 15 नवंबर तक सड़कों परआधी गाड़ियां ही चलेंगी. सीएम केजरीवाल ने जनता से ऑड-ईवन के नियमों का पालन करने की अपील की है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि Odd-Even आपातकालीन स्थिती में उठाए जाने वाले कदमों में से एक हिस्सा है. पराली के प्रदूषण पर हम कुछ नहीं कर सकते, Odd-Even से 1% भी फर्क पड़ता है तो बेहतर है क्योंकि इससे गाड़ियों के प्रदूषण में कमी तो आती ही है.
Odd-Even से गाड़ियों का प्रदूषण आधा हो जाता है. ये बात कई स्टडी में भी साबित होती है.
Odd-Even से गाड़ियों का प्रदूषण आधा हो जाता है. ये बात कई स्टडी में भी साबित होती है.