ऑटो सेक्टर में सुस्ती को लेकर निर्मला सीतारमण के बयान पर क्या बोलें OLA-Uber के ड्राइवर? देखिए
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑटो सेक्टर में आई नरमी के पीछे ओला और उबर को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि आज युवा गाड़ी खरीदने की बजाय टैक्सी सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए ऑटो सेक्टर में नरमी आई है. चेन्नई में वित्तमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बात कही. कांग्रेस ने मंत्री के बयान पर निशाना साधा है. सीतामरण ने कहा, ''ऑटोमोबाइल और कलपुर्जे के उद्योग बीएस 6 और युवाओं की मानसिकता की वजह से प्रभावित है जो गाड़ी खरीदने की बजाय ओला और उबर का इस्तेमाल करते हैं.'' वित्तमंत्री ने कहा कि युवा गाड़ी खरीदकर मासिक किस्त देने की बजाय ओला या उबर को पसंद कर रहे हैं. ऑटोमोबाइल सेक्टर में घटती बिक्री और नौकरी पर मंत्री ने कहा कि सरकारी विभागों को नई गाड़ियां खरीदने की इजाजत दे दी गई है.
सीतारमण के इस बयान पर OLA-Uber के ड्राइवरों ने क्या कहा? देखिए