Patna Flood: मंत्री सुरेश शर्मा का बड़ा खुलासा, हालात के लिए नीतीश को ठहराया जिम्मेदार, लगाए आरोप
ABP News Bureau
Updated at:
05 Oct 2019 01:37 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बिहार की राजधानी पटना 8 दिन से नरक बना हुआ है. पटना में नगर निगम है जिसने इतना काम किया इतने इंतजाम किए कि वो खुद नरक निगम बन गया. पटना में बारिश हुए कई दिन हो गए लेकिन बारिश निकल नहीं रहा है. अब एबीपी न्यूज पर जो खुलासा होने जा रहा है वो होश उड़ाने वाला है. खुलासा किया है नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने. सुरेश शर्मा ने पटना के हालात के लिए नीतीश पर ही सवाल उठा दिए हैं. सुरेश शर्मा ने दावा किया है कि पटना नगर निगम के कमिश्नर उनकी सुनते नहीं थे. वो सिर्फ सीएम की सुनते थे क्योंकि उनके ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार नीतीश के ही पास था. नीतीश ने अधिकार का खूब इस्तेमाल किया. चार चार कमिश्नर बदल दिए लेकिन देखिए आज हाल क्या है. सुरेश शर्मा एक और दावा करते हैं कि पटना का मैप ही नगर निगम के पास नहीं है. सुरेश शर्मा उस नगर निगम की कहानी सुना रहे हैं जिसका बजट 4 हजार करोड़ का है.