PMC Bank Scam: अपने ही पैसे के लिए बैंक के चक्कर काट रहे लोग, किसी का पिता, किसी का भाई बीमार
ABP News Bureau
Updated at:
17 Oct 2019 10:00 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
4355 करोड़ के पीएमसी बैंक घोटाले ने लोगों को बेबस कर दिया. अपने ही पैसे के लिए मुंबई के लोग रो रहे हैं. सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं क्योंकि जीवनभर की जमापूंजी पर संकट आ चुका है. लिहाजा कई खाताधारकों की दर्द भरी कहानी सामने आ रही है.
घाटकोपर इलाके के रहने वाले ये हैं रमेश गुप्ता. 34 साल के रमेश को आज पैसे की सख्त जरूरत है क्योंकि इनके पिता को हार्ट अटैक आया है और डॉक्टर ने सर्जरी कराने को कहा है लेकिन रमेश के पास पैसे नहीं है. रमेश ओला ओबर की टैक्सी चलाकर घर चलाते हैं और ओला उबर ऐप का खाता सीधे पीएमसी बैंक से जुड़ा था. रमेश के 74 हजार रुपये बैंकखाते में जमा हैं जबकि 80 हजार रुपये की एक एफडी है लेकिन ये सब मुश्किल वक्त में काम नहीं आ रहा.
घाटकोपर इलाके के रहने वाले ये हैं रमेश गुप्ता. 34 साल के रमेश को आज पैसे की सख्त जरूरत है क्योंकि इनके पिता को हार्ट अटैक आया है और डॉक्टर ने सर्जरी कराने को कहा है लेकिन रमेश के पास पैसे नहीं है. रमेश ओला ओबर की टैक्सी चलाकर घर चलाते हैं और ओला उबर ऐप का खाता सीधे पीएमसी बैंक से जुड़ा था. रमेश के 74 हजार रुपये बैंकखाते में जमा हैं जबकि 80 हजार रुपये की एक एफडी है लेकिन ये सब मुश्किल वक्त में काम नहीं आ रहा.