जालंधर में बोले पीएम मोदी, ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने पर मुझ पर जुल्म हुए’
नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के आरोप झेल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के जालंधर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने पर मुझ पर जुल्म हुए हैं. तीन महीनें में मुझपर क्या जुल्म हुए हैं ये मैं ही जानता हूं.
बिना सत्ता के छटपटा रही है कांग्रेस– मोदी
रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा है, ‘’बिना पानी के जैसे मछली छटपटाती है, वैसे ही पंजाब में बिना सत्ता के कांग्रेस छटपटा रही है.’’
’कुछ लोग पंजाब पर दाग लगा रहे हैं- मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘’कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ के कारण पंजाब पर दाग लगा रहे हैं. कुछ लोगों ने पंजाब के नौजवानों की छवि खराब करने की कोशिश की है.’’ उन्होंने कहा, ‘’पंजाब को बदनाम करने वाले लोगों को ऐसी सजा दीजिए कि कोई फिर से पंजाब की ओर उंगली उठा कर नहीं देख सके.’’