ऐसे आत्माएं करवा देतीं हैं SUICIDE Dharma Live
ABPLIVE
Updated at:
05 Jul 2024 09:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे आत्माएं करवा देतीं हैं SUICIDE Dharma Live
आत्मा एक रहस्य है। मनुष्य जब से इस पृथ्वी पर आया है उसकी उत्सुकता इस बात में रही है कि वह उस मूल तत्व को जान सके जिसे आत्मा कहते हैं। भगवान श्री कृष्ण ने गीता में आत्मा का विस्तार से वर्णन किया है और बताया है कि प्रत्येक मनुष्य के शरीर में आत्मा रुप में मैं विराजमान रहता हूं। आत्मा ही जीवन है, आत्मा ही मूल सत्य है। हमने अक्सर अपने बड़ों से भूत-प्रेत की कहानी बचपन में सुनी है और हमेशा दिमाग में ये बात चलती है कि क्या आत्मा, भूत और चुड़ैल होती है.