Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kailash Parvat Mystery : क्यों कोई नहीं जा सका कैलाश पर्वत पर ? | Shiv | Dharma Live
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App#kailash #shiva #dharma #about
Mystery Of Kailash Parvat कैलाश पर्वत, हिन्दू धर्म का पूजनीय स्थल , और MOUNTAINEERS के लिए उनका सबसे बड़ा चैलेंज! चौंक गए न जान कर? आइये आज आपको बताते हैं हम इस खास पर्वत के बारे में जो की माउन्ट एवेरेस्ट से भी ज्यादा दुर्गम है। ऐसा मन जाता है की आज तक कैलाश पर्वत पर कोई नहीं चढ़ पाया है , बावजूद इसके की इसकी ऊंचाई , केवल 6,714 मीटर है , यानि की 8,849 मीटर्स की ऊंचाई पर खड़े माउंट एवरेस्ट से भी कम। फिर भी माउंट एवरेस्ट पर 7 हजार से ज्यादा लोग चढाई कर चुके पर कैलाश पर्वत पर कोई भी नहीं। अब इसे भोले बाबा की शक्ति कहिये या पहाड़ों के मुश्किल हालात , यही अद्भुत बात कैलाश पर्वत को अलग बनाती है। अगर हम धार्मिक मान्यताओं में देखे तो ऐसा कहा जाता है की यंहा पर वही इंसान जा सकता है जो पूरी तरफ से पवित्र हो , लेकिन क्या ये सही है ? ये तो हमे नहीं पता मगर हाँ आज इसके बारे में आइये जानते है कैलाश पर्वत से जुडी कुछ ऐसे अनकही - अनसुनी - रहस्मय बाते जो आपको हैरान कर देंगी ।