जानिए क्या है अखाड़े और मठों के पीछे की सच्चाई Dharma Live
जानिए क्या है अखाड़े और मठों के पीछे की सच्चाई | Dharma Live के खास Show "धर्म संवाद" में इस बार हमारे मेहमान हैं ऐतिहासिक सिद्धिपीठ श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर के 16th पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी जी इनका जन्म राजस्थान में हुआ। इनका बचपन भी अद्भुत रहा जिस उम्र बचपन में लोग खेलने में निकाल देते है, उस उम्र में इन्होने सन्यास लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक पद यात्रा की। स्वभाव से सरल, सहज, मृदुभाषी और हमेशा मुस्कुराते रहते है। और मानवता के अनन्त मार्गदर्शन के लिए इस पवित्र मार्ग को चुना है।कहते हैं कि प्रथम श्रीमहंत वेणी गिरी जी से लेकर तेरहवें श्रीमहंत शिव गिरी जी महाराज तक सभी सोना बनाने की कला में सिद्धहस्त थे | आज के इस podcast में हम महंत जी के साथ चर्चा करेंगे अखाड़ों, मठों और सनातन धर्म के बारे में और साथ ही ये भी जानेंगे की कैसे किसी ब्यक्ति को 108 या 1008 या फिर संत, महंत, श्री-श्री की उपाधि दी जाती है। देखें पूरा podcast और अपने विचार comments में बताएं।