आइये जानते हैं पैर के तलवों पर तिल होने का मतलब | Mole on Legs | Dharma Live
ABP Live
Updated at:
16 Nov 2022 04:37 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App#mole #til #legs #dharmalive
तलवे के ऊपरी हिस्से पर तिल माना जाता है कि तलवे के ऊपरी हिस्से यानी पंजे के निचले हिस्से पर तिल होने से व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है. कहते हैं कि ऐसे लोगों को कभी धन का अभाव नहीं होता है। साथ ही यह भी बताया जाता है कि पैर के इस हिस्से पर तिल होने से व्यक्ति संवेदनशील होता है। ऐसा व्यक्ति छोटी-छोटी बातों पर रोने लगता है। इन्हें प्रभावशाली भी माना जाता है। लोग इनकी प्रभावशाली छवि को देखकर इनकी ओर खींचे चले आते हैं.