Loksabha election 2024: कौन जीतेगा मंडी की Loksabha सीट? Dharma Live
ABPLIVE
Updated at:
01 Jun 2024 09:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppLoksabha election 2024: कौन जीतेगा मंडी की Loksabha सीट? Dharma Live
हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों इस चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. भारतीय जनता पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कैंडिडेट्स आमने-सामने हैं. इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित लोकसभा सीट मंडी है, जहां से हिंदी सिनेमा की अदाकारा और बीजेपी लीडर कंगना रनौत, कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के सामने चुनावी मैदान में हैं. तो आइए इस वीडियो में Astrology के अनुसार जानते हैं कौन जीतेगा कौन जीतेगा मंडी की Loksabha सीट? जिसके लिए हमारे साथ हैं Astrologer Neha Rajpput जिनसे हम जानेंगे क्या कहती है कंगना और विक्रमादित्य की कुंडली और क्या सच में जीत जाएंगी मंडी की रानी?