Prabhu Charitra : क्यों बैठा रहता है नंदी शिवजी के सामने ? | Dharma Live
ABP Live
Updated at:
14 Apr 2023 09:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App#shiv #hindu #dharmalive
नंदी को आपने हमेशा ही शिवजी के मंदिर में देखा है । हमेशा ही वो शिव जी की ओर देख कर शांति से बैठे रहते हैं । ऐसे में क्या है नंदी के हमेशा यूं शांति से शिव के सामने बैठे रहने का राज? इसके बारे आज हम आपको बताते हैं । देखिये नंदी को शिव जी के सभी गणों का अधिपति भी मानते हैं । नंदी का संस्कृत अर्थ है आनंद । ऐसे में ये आनंद आया कहाँ से? आइये इसके पीछे की पौराणिक कथा आपको बताते हैं ।