विवाह पंचमी कथा :सुनें और करें विवाह की परेशानी दूर | Vivah Panchami | Kahani | Dharma Live
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App#wedding #shadi #ramsita
विवाह पंचमी यानी की माता सीता और प्रभु राम के विवाह का दिन ,इस दिन की बड़ी ही अनोखी मान्यता है और देखा जाए तो जैसे लोगों की ROMANTIC LIFE और MARRIED LIFE में इतनी परेशानियां हैं, इस दिन को मना के आपकी काफी सारी समस्याएं हल हो सकती हैं। तो आइये राम जी और सीता मिया के मिलान को मनाइये और अपने मिलान का रास्ता भी आसान बनाइये इस एक दिन से . सबसे पहले आपको बताते हैं की इस साल विवाह पंचमी मनाई जाएगी 27 नवंबर को। विवाह पंचमी को मनानेकी तिथि होती है मार्गशीलरश माह के शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन । कहते हैं इसी दिन भगवान् राम ने माता सीता का वरन किया था। साथ ही साथ ये भी कहा जाता है की इस दिन तुलसीदास ने रामचरितमानस पूरी की थी और इसी कारण इस दिन को पुरे विधि विधान से राम-सीता का पूजन करना चाहिए .