RSS विचारक राकेश सिन्हा ने कहा, SC-ST Act की तुलना टाडा से करना मूर्खता पूर्ण है
ABP News Bureau
Updated at:
02 Apr 2018 10:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
राकेश सिन्हा, संघ विचारक- जिस व्यक्ति ने भी SC/ ST Act, the Prevention of Atrocities Act की तुलना टाडा से की है वो मूर्खता पूर्ण तुलना है. संघ के महा सचिव भैया जी जोशी ने सीधा तोर पर ब्यान जारी कर कहा है कि इस कानून की आवश्यकता है और इसको सतर्कता, चुस्ती के साथ लागू किया जाना चाहिए. क्योंकि दलित समाज पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए इस कानून की आवश्यकता बनी हुई है. इसलिए संघ का मत स्पष्ठ है जिन लोगो ने संघ के नाम पर इस तरह का ब्यान दिया है वो गलत दिया है..संघ उस ब्यान के साथ नही है. इस कानून के रिव्यू के लिए सरकार ने जो पक्ष रखा है संघ ने उसका समर्थन किया है. जिन लोगो द्वारा हिंसा की जा रही है संघ ने उसकी निंदा की है. न्यायलय के फैंसले से संघ का कोई सम्बन्ध नही है. संघ इस कानून को बनाए रखना चाहता है.