सनसनी: आपके बैंक अकाउंट में हो रही है सेंधमारी ! ATM के 'अदृश्य चोर' से सावधान !
ABP News Bureau
Updated at:
22 Jul 2019 09:37 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आजकल डेबिट-क्रेडिट कार्ड के फ्रॉड के मामले काफी सामने आ रहे हैं, जिसमें कार्ड कलोनिंग जैसे मामलों की संख्या ज्यादा है. कार्ड क्लोनिंग करने के लिए शातिर अपराधी कई तरह की कार्ड स्किमर डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, जिनके अंदर क्रेडिट-डेबिट कार्ड स्वाइप करने पर उस कार्ड की सारी जानकारी एक कंप्यूटर या लैपटॉप में आ जाती है. इसके बाद एक खाली कार्ड लिया जाता है और एडवांस्ड तरह के प्रिंटर के जरिए क्लोन किए गए कार्ड की सारी जानकारी उस कार्ड के ऊपर प्रिंट कर दी जाती है. कई बार तो हूबहू ओरिजनल कार्ड के जैसा डुप्लीकेट या क्लोन्ड क्रेडिट-डेबिट कार्ड तैयार कर लिया जाता है. सनसनी के इस खास एपिसोड में देखिए कैसे अपराधी कार्ड क्लोनिंग करके आपको धोखा देते हैं और एक्सपर्ट से जानिए कैसे इससे बचा जाए.