सीधा सवाल: EVM पर सवाल सच या सियासत ? देखिए बड़ी बहस
ABP News Bureau
Updated at:
21 May 2019 08:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
2019 के चुनावी नतीजों में अब सिर्फ़ 2 दिन बचे हैं...लेकिन EVM को लेकर अब नई सियासत शुरू हो गई है...यूपी, बिहार और झारखंड समेत देश के कई हिस्सों से EVM की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं...पहले EVM की हैकिंग का आरोप लगाया जाता था, अब EVM की स्वैपिंग की बात की जा रही है...चुनाव आयोग सभी आरोपों को बेबुनियाद बता रहा है लेकिन इसके बावजूद विपक्ष मानने को तैयार नहीं है...21 पार्टियों के नेताओं ने अब से कुछ देर पहले चुनाव आयोग जाकर गुहार लगाई कि पहले VVPAT की पर्चियों का मिलान हो, फिर गिनती की जाए...इतना ही नहीं EVM को लेकर भड़काऊ बातें भी की जा रही हैं...आरएलएसपी के उपेन्द्र कुशवाहा कहते हैं कि EVM की सुरक्षा को लेकर हथियार भी उठाने पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए...आख़िर देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से ठीक पहले EVM पर ये सवाल क्यों...EVM पर विपक्ष सियासत कर रहा है या सच बता रहा है.