'अपनी काबिलियत और क्षमता पर हमेशा यकीन करें'- DRDO वैज्ञानिक Chitra Rajagopal | ABP Shakti Samman
ABP News Bureau
Updated at:
07 Mar 2020 02:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
डॉ चित्रा राजगोपाल रक्षा अनुसंधान के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है. इनकी विशिष्ट वैज्ञानिक क्षमताओं और योग्यताओं को ध्यान में रखते हुए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानि DRDO का महानिदेशक बनाया गया. महानिदेशक के रुप में DRDO मुख्यालय में सात कॉरपोरेट निदेशालयों के कामकाज की देखरेख करती हैं.
डॉ चित्रा को साल 2010 में DRDO साइंटिस्ट ऑफ द इयर, साल 2019 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के द्वारा प्रतिष्ठित इंजीनियर्स अवार्ड 2019 से सम्मानित किया जा चुका है. 55 अंतरराष्ट्रीय और 49 राष्ट्रीय प्रकाशनों से डॉ. चित्रा की काबिलियत का पता चलता है. इतना ही नहीं, डॉ चित्रा के नाम पर दर्ज 12 पेटेंट विज्ञान के क्षेत्र में इनकी अनुसंधान क्षमताओं का दर्शाता है.
#ChitraRajagopal #ABPShaktiSamman #InternationalWomensDay #WomensDay2020
डॉ चित्रा को साल 2010 में DRDO साइंटिस्ट ऑफ द इयर, साल 2019 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के द्वारा प्रतिष्ठित इंजीनियर्स अवार्ड 2019 से सम्मानित किया जा चुका है. 55 अंतरराष्ट्रीय और 49 राष्ट्रीय प्रकाशनों से डॉ. चित्रा की काबिलियत का पता चलता है. इतना ही नहीं, डॉ चित्रा के नाम पर दर्ज 12 पेटेंट विज्ञान के क्षेत्र में इनकी अनुसंधान क्षमताओं का दर्शाता है.
#ChitraRajagopal #ABPShaktiSamman #InternationalWomensDay #WomensDay2020