(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना से बचाव के लिए बनी नई एंटीवायरल: मोलनुपिराविर
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार की ओर से पाबंदियों के साथ साथ कोरोना से लोगों को बचाने के लिए नई कोशिशें भी हो रही हैं. इसी सिलसिले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन Central Drugs Standard Control Organization की Expert Committee ने दो नई वैक्सीन के साथ एक एंटी वायरल दवा #Molnupiravir को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है. ये एक prescribed medicine है इसे बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लिया जा सकता, ना ही इसे 18 साल से कम उम्र के लोगों और गर्भवती महिलाओं को दिये जाने की इजाज़त है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नई दवा Molnupiravir को मैनकाइंड फार्मा जैसी देश की कई बड़ी फार्मा कंपनियां बना रही हैं और जल्दी ही ये दवा बाज़ार में आने वाली है. मैनकाइंड फार्मा की इस दवा की कीमत प्रति कैप्सूल 35 रुपये बताई जा रही है. कंपनी की ओर से दावा है कि ये दवा क्वालिटी प्रोडक्ट होने के साथ साथ किफायती होने के किफायती भी है लेकिन बड़े डॉक्टर्स इस बारे में क्या कहते हैं ये जानने के लिए हमने एक्सपर्ट डॉक्टर्स से बात की.