'जो लोग आपके साथ हमेशा खड़े होते हैं उन्हें निराश करना अच्छा नहीं लगता'- पायलट Arohi Pandit | ABP Shakti Samman
ABP News Bureau
Updated at:
07 Mar 2020 03:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आरोही, यानि ऊपर की ओर जाने वाली.. अपने नाम और उसके अर्थ को साकार किया है 23 साल की आरोही पंडित ने. मुंबई की आरोही पंडित लाइट पोट एयराट (एलएसए) में अटलांटिक महासागर पर अकेले उड़ान भरने वाली दुनिया की पहली महिला पायलट बन गईं. वो तारीख थी 13 मई 2019.. जब आरोही ने ब्रिटेन के विक में उड़ान भरी और ग्रीन लैंड और आइसलैंड जैसे दुर्गम स्थान पार करते हुए पांच चरण में अपना ये मिशन पूरा किया.
इस सफलता के बाद साल 2019 अगस्त में आरोही ने प्रशांत महासागर पार करने के बाद रूस के एनाडिर एयरपोर्ट पर लैंड किया. यहां तिरंगा लहराने के साथ ही आरोही दो महासागर पार करने वाली पहली महिला बन गईं.
#ABPShaktiSamman #InternationalWomensDay #ArohiPandit #WomensDay2020
इस सफलता के बाद साल 2019 अगस्त में आरोही ने प्रशांत महासागर पार करने के बाद रूस के एनाडिर एयरपोर्ट पर लैंड किया. यहां तिरंगा लहराने के साथ ही आरोही दो महासागर पार करने वाली पहली महिला बन गईं.
#ABPShaktiSamman #InternationalWomensDay #ArohiPandit #WomensDay2020