आगे कोरोना पीछे महातूफान उम्पुन ! कैसे पड़ा ये नाम उम्पुन? | With Sumit Awasthi
ABP News Bureau
Updated at:
20 May 2020 08:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Amphan Cyclone: सुपर साइक्लोन 'उम्पुन' आज पश्चिम बंगाल पहुंच जाएगा. 21 सालों में बंगाल की खाड़ी में बना यह अब तक का सबसे खतरनाक तूफान है.
मौसम विभाग ने कहा है कि सुपर साइक्लोन के आज दोपहर या शाम तक पश्चिम बंगाल तट पर असर पड़ने की आशंका है. 155-165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 185 किमी प्रति घंटे तक चलने वाली बहुत तेज हवा चलने के आसार हैं, साथ ही राज्य के तटीय जिलों में भारी बारिश और 4-5 मीटर की तेज हवाएं चल सकती हैं.
भारत में कोरोना की मार के बीच उम्पुन का आना चिंता का विषय है...क्योंकि लाखों लोगों को विस्थापित किया है जिससे वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
मौसम विभाग ने कहा है कि सुपर साइक्लोन के आज दोपहर या शाम तक पश्चिम बंगाल तट पर असर पड़ने की आशंका है. 155-165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 185 किमी प्रति घंटे तक चलने वाली बहुत तेज हवा चलने के आसार हैं, साथ ही राज्य के तटीय जिलों में भारी बारिश और 4-5 मीटर की तेज हवाएं चल सकती हैं.
भारत में कोरोना की मार के बीच उम्पुन का आना चिंता का विषय है...क्योंकि लाखों लोगों को विस्थापित किया है जिससे वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.