‘सक्षम’ से सक्षम हो रहीं हज़ारों सिलाई करने वाली महिलाएं
आप किसी जरुरतमंद की एक बार मदद करें तो ये अच्छा है, लेकिन अगर आप कुछ ऐसा करें कि आपकी कोशिश से वो स्वयं आत्मनिर्भर हो जाए तो ये सबसे अच्छा है । किसी को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाकर उसका जीवन संवारने के इस विचार से प्रेरित हैं दिल्ली की रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता योगिता सिंह । योगिता ने प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान चलाने का विचार किया और इसके लिए उन्होंने स्लम बस्तियों में रहकर सिलाई करने वाली महिलाओं से कपड़े के थैले बनवाए, इस क्रम में उन्हें अहसास हुआ कि अगर सिलाई का ये काम और बढ़े तो इन महिलाओं के लिए किस तरह मददगार हो सकता है, तभी उन्होंने ऐसी बस्तियों में रहने वाली महिलाओं को इलेक्ट्रिक मोटर वाली सिलाई मशीन देकर मदद करने का अभियान - सक्षम शुरु किया । समाज और दूसरे दानदाताओं की मदद से योगिता अब तक करीब 2 हज़ार सिलाई मशीनें जरुरतमंद महिलाओं को दे चुकी हैं और इनका लक्ष्य है दिल्ली में 10 हज़ार सिलाई मशीनें देने का, ताकि 10 हज़ार महिलाओं के साथ उनके 10 हज़ार परिवार बनें स्वावलंबी ।
रिपोर्टर एवं प्रोड्यूसर – विकास कौशिक