Tejas Express के लेट होने पर यात्रियों को मिलेगा रिफंड, जानिए ट्रेन की सारी खासियत | Special Report
ABP News Bureau
Updated at:
04 Oct 2019 10:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
तेजस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है क्योंकि इसे चलाने की जिम्मेदारी IRCTC की है...इसके बदले IRCTC हर दिन भारतीय रेलवे को 12 लाख रुपये देगी...तेजस के यात्रियों को खास सुविधाएं दी गईं हैं. ट्रेन के एक घंटा लेट होने पर...IRCTC यात्री को 100 रुपये लौटाएगा. दो घंटे से ज्यादा देरी पर बतौर जुर्माना 250 रुपये रिफंड किए जाएंगे. भारत में ट्रेन की लेट लतीफी आदत हो गई है...इसलिये यात्रियों में भरोसा लाने के लिए IRCTC ने ये रिफंड योजना शुरू की है.