बेटे को लेकर Shikhar Dhawan के emotional पोस्ट पर Akshay Kumar ने दी प्रतिक्रिया | Sports LIVE
एबीपी लाइव
Updated at:
30 Dec 2023 12:01 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिखर धवन Indian team के धाकड़ बल्लेबाज़ों की सूची में शुमार हैं. लम्बे वक़्त से वो अपने personal life को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में अपने बेटे ज़ोरावर के जन्मदिन पर उन्होंने social मीडिया पर एक emotional post share किया था और लंबे वक्त से बेटे से न मिलने का दर्द बांटा। इसको देखकर अब फिल्म एक्टर अक्षय कुमार भारतीय क्रिकेटर की सपोर्ट में मैदान में उतर आए हैं और उन्होंने शिखर धवन को लेकर एक बड़ी कही है।