Asian Legends League : पता चल गया IPL बाद क्या खेलेंगे MS Dhoni, Chetan Sharma दिए बड़े संकेत !!
एबीपी लाइव
Updated at:
01 Feb 2024 08:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppWorld Sports Group ने बुधवार को 13 से 21 मार्च, 2024 तक आयोजित होने वाले Asian Legends League की घोषणा की। इस बड़े ही रोमांचक T20 टूर्नामेंट में पांच सबसे बड़े खिलाड़ियों सहित लीजेंडरी प्लेयर्स और स्टार्स शामिल होंगे, जिसमे बड़े International और National प्लेयर्स शामिल होने वाले है इस लीग को खेलने वाले देश हैं भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान, Asian Countries में इस Tournament को आयोजित किया जायेगा, इस लांच इवेंट में जब हमने पूर्व क्रिकटर Chetan Sharma से MS Dhoni को लेकर बात करी तो उन्होंने क्या कहा सुनिए !!