BCCI का Special Program, इन 30 खिलाड़ियों पर नजर, Shreyas और Ishan का नाम भी शामिल | Sports LIVE
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रेयस अय्यर और ईशान किशन को BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. रणजी ट्रॉफी और अन्य डोमेस्टिक मैच ना खेलने के कारण उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया था. हाल ही में BCCI सचिव जय शाह ने बताया कि इन दोनों क्रिकेटरों को बाहर करने का फैसला उनका नहीं बल्कि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का था. अब खबर आई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अय्यर और किशन समेत 30 खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जिनपर चयन समिति पैनी नजर रखेगी.
एक ट्रेनिंग कैम्प शुरू किया जाएगा, जो नेशनल क्रिकेट अकादमी में करीब एक महीने तक चलेगा. इस कैम्प में श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मयंक यादव, मुशीर खान, साई किशोर, पृथ्वी शॉ समेत 30 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी. इन 30 खिलाड़ियों में से अधिकतर खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से इन खिलाड़ियों को इस कैंप में जगह दी गयी है. डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले सरफ़राज़ खान के छोटे भाई मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-2024 के 3 नॉकआउट मैचों में ही 433 रन ठोक डाले थे. बता दे की वीवीएस लक्ष्मण इस ट्रेनिंग कैम्प के मुखिया होंगे.