Prime Volleyball League के CEO, League के तीसरे Edition को लेकर दिखे Confident, जानिए क्या कहा !
एबीपी लाइव
Updated at:
18 Feb 2024 02:32 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRuPay Prime Volleyball league का तीसरा एडिशन शुरू हो चुका है, जिसका Co-owner है Baseline Ventures और इसकी मार्केटिंग भी leading sports marketing firm, Baseline Ventures के द्वारा ही की जा रही है, 15 फरवरी को इस इस लीग की शरुवात हो चुकी है, जहा पहले मुक़ाबला चेन्नई और अहमदाबाद के बीच खेला गया, वेन्यू की बात करें तो और पूरा सीज़न Chennai के Jawaharlal Nehru Indoor Stadium में खेला जाएगा, लीग के CEO Joy Bhattacharjya League को ले कर काफी Confident दिखे, साथ ही साथ Baseline Ventures के MD Tuhin Mishra ने क्या कहा जानने के लिए देखिए वीडियो !