Happy Birthday Sachin Tendulkar: सचिन के 100वें शतक की कहानी | Rewind
ABP News Bureau
Updated at:
24 Apr 2020 02:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज यानी शुक्रवार को 47 साल के हो गए हैं. सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के एक नर्सिंग होम में हुआ था. सचिन ने कोरोनावायरस जैसी महामारी के समय में अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. ऐसे समय में सचिन ने लोगों से घर में ही परिवार के साथ सुरक्षित रहने की सलाह दी है.
अपने 24 साल के बेमिसाल क्रिकेट करियर में उन्होंने इतने रिकॉर्ड बना डाले कि उन्हें क्रिकेट का भगवान (God of Cricket) का दर्जा दे दिया गया. सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट के शौक और करियर को लेकर एबीपी न्यूज से ढेर सारी दिलचस्प बातें शेयर की हैं.
#SachinTendulkar #SachinTendulkarBirthday #GodOfCricket
अपने 24 साल के बेमिसाल क्रिकेट करियर में उन्होंने इतने रिकॉर्ड बना डाले कि उन्हें क्रिकेट का भगवान (God of Cricket) का दर्जा दे दिया गया. सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट के शौक और करियर को लेकर एबीपी न्यूज से ढेर सारी दिलचस्प बातें शेयर की हैं.
#SachinTendulkar #SachinTendulkarBirthday #GodOfCricket