Ind vs SL: भारत को 263 का लक्ष्य, क्या Captain Dhawan की टीम करेगी इस चुनौती को पूरा? | वाह क्रिकेट
श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए. अंत में उसके लिए चमिका करुणारत्ने ने बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 35 गेंदो में एक चौके और दो छक्के की बदौलत नाबाद 43 रन बनाए. उन्होंने 9वें विकेट के लिए दुशमांता चमीरा के साथ सिर्फ 19 गेंदो में 40 रनों की साझेदारी की. इसके अलावा श्रीलंका के लिए ओपनर अविष्का फर्नांडो ने 32, मिनोद भानुका ने 27, भानुका राजापक्षे ने 24 रन बनाए. वहीं कप्तान दसुन शनाका ने 39 और चरिथ असालंका ने 38 रनों की पारी खेली. भारत के लिए युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट चटकाए. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

