IND vs WI 2nd ODI: एक मैच, दो बादशाह- रोहित और कुलदीप
ABP News Bureau
Updated at:
18 Dec 2019 10:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में हुए दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने जहां पहले बल्ले से कमाल किया तो वहीं इसके बाद गेंद से कमाल करते हुए वेस्टइंडीज को 107 रनों से धूल चटा दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने अब सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. पहली पारी के हीरो जहां रोहित शर्मा शतकीय पारी के साथ रहे तो वहीं दूसरी पारी के हीरो कुलदीप यादव ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. रोहित ने पहली पारी में भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल के साथ मिलकर शानदार शुरूआत दी और दोनों ने शतकीय पारी खेली. इस दौरान भारत का पहला विकेट 227 रनों पर गिरा. रोहित शर्मा ने जहां 159 रन बनाए तो वहीं केएल राहुल ने 102 रन. रोहित शर्मा इसी के साथ सहवाग से भी ऊंचे ओपनर बन गए हैं वहीं कैलेंडर ईयर में रोहित ने लगातार 50 के औसत से रन बनाए हैं. रोहित अब एक साल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं उन्होंने इस साल अबतक कुल 75 छक्के मार दिए हैं. रोहित ने 8वीं बार वनडे में 150+ से ज्यादा रन बनाए हैं.