Sports Update: ICC चेयरमैन के पद से शशांक मनोहर का इस्तीफा । Leo Messi ने 700वां गोल कर रचा इतिहास
कुंतल चक्रवर्ती
Updated at:
01 Jul 2020 09:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आईसीसी चेयरमैन के पद से इस्तीफा दिया शशांक मनोहर ने , अगले हफ्ते नए चेयरमैन के चुनाव की प्रक्रिया तय होगी.
आईसीसी के नए चेयरमैन चुने जाने तक डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा ये काम संभालेंगे.
पिछले कुछ हफ्ते से बार बार आईसीसी की मीटिंग के बाद भी ये तय नही हो रहा था कि अगले चेयरमैन की चुनाव के लिए प्रक्रिया कब शुरू होगी. बुधवार को शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद अब ये अगले हफ्ते तय होगा कि चुनाव कब होना है और नॉमिनेशन कैसे भरे जाएंगे.
दूसरी तरफ फुटबॉल के मैदान में इतिहास रच दिया है लियोनेल मेस्सी ने. अपने प्रोफेशनल कैरियर के 700 वां गोल किया फुटबॉल के जादूगर ने. ला लीगा में मंगलवार देर रात को बार्सिलोना और एटलेटिको मेड्रिड के बीच मे मुक़ाबला था, जहां पेनल्टी से गोल किया मेस्सी ने, इसी गोल के साथ ही वो अपने प्रोफेशनल कैरियर में एक नए माइलस्टोन तक पहुंच गए. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में अर्जेंटीना और क्लब फुटबॉल में बार्सिलोना की तरफ से किये गए गोल को जोड़कर 700 गोल के आंकड़े तक पहुंचे दुनिया के सबसे बेहतरीन गेम मेकर.
आईसीसी के नए चेयरमैन चुने जाने तक डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा ये काम संभालेंगे.
पिछले कुछ हफ्ते से बार बार आईसीसी की मीटिंग के बाद भी ये तय नही हो रहा था कि अगले चेयरमैन की चुनाव के लिए प्रक्रिया कब शुरू होगी. बुधवार को शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद अब ये अगले हफ्ते तय होगा कि चुनाव कब होना है और नॉमिनेशन कैसे भरे जाएंगे.
दूसरी तरफ फुटबॉल के मैदान में इतिहास रच दिया है लियोनेल मेस्सी ने. अपने प्रोफेशनल कैरियर के 700 वां गोल किया फुटबॉल के जादूगर ने. ला लीगा में मंगलवार देर रात को बार्सिलोना और एटलेटिको मेड्रिड के बीच मे मुक़ाबला था, जहां पेनल्टी से गोल किया मेस्सी ने, इसी गोल के साथ ही वो अपने प्रोफेशनल कैरियर में एक नए माइलस्टोन तक पहुंच गए. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में अर्जेंटीना और क्लब फुटबॉल में बार्सिलोना की तरफ से किये गए गोल को जोड़कर 700 गोल के आंकड़े तक पहुंचे दुनिया के सबसे बेहतरीन गेम मेकर.