T20 World Cup से AUS के बाहर होने के बाद David Warner ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविद| Sports LIVE
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. वहीं, इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. हालांकि, आईपीएल समेत अन्य लीगों में खेलते रहेंगे. डेविड वॉर्नर के नाम 49 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं. लेकिन अब इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया डेविड वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद वह लगातार तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते रहे. हालांकि, डेविड वॉर्नर का टेस्ट करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन वनडे और टी20 फॉर्मेट में खासे कामयाब रहे. इसके अलावा इस डेविड वॉर्नर आईपीएल के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में शुमार हैं. इस खिलाड़ी की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2016 अपने नाम किया था.