Exclusive: पिछले 2 सालों में कैसे Indian Hockey Team में हुआ इतना सुधार? | Simranjeet | Rupinder | Graham Reid
Updated at:
07 Aug 2021 12:23 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय पुरुष टीम ने कांस्य पदक प्ले ऑफ में जर्मनी को 5-4 से हराकर ओलंपिक में 41 साल बाद पदक जीता. इस रोमांचक जीत के कई सूत्रधार रहे जिनमें दो गोल करने वाले सिमरनजीत सिंह (17वें मिनट और 34वें मिनट), हार्दिक सिंह (27वां मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वां मिनट) और रूपिंदर पाल सिंह (31वां मिनट) तो थे ही लेकिन आखिरी पलों में पेनल्टी बचाने वाले गोलकीपर श्रीजेश भी इनमें शामिल हैं.
पिछले 2 सालों में हॉकी इंडिया में काफी सुधार हुआ है. खिलाड़ियों ने अपने खेल से सबका दिल जीता है. इसी को लेकर एबीपी न्यूज ने इंडियन मेन्स हॉकी टीम के खिलाड़ियों सिमरनजीत सिंह और रुपिंदर सिंह, और कोच ग्राहम रीड से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.