Gautam Gambhir : "मैं सेलेक्टर्स के पैर नहीं छूता इसी लिए मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ था" | Sports LIVE
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. दरअसल, गौतम गंभीर टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रवि अश्विन के यू-ट्यूब चैनल पर अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान अपने करियर के संघर्षों के बारे में खुलकर बातें की. इस वीडियो में गौतम गंभीर बता रहे हैं कि कैसे उनके साथ जूनियर लेवल टूर्नामेंट में भेदभाव होता था. वह कहते हैं कि जब मैं बड़ा हो रहा था, शायद 12 या 13 साल का था तब पहली बार अंडर-14 टूर्नामेंट के लिए कोशिश की, तो मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ.
गौतम गंभीर आगे कहते हैं कि मेरा चयन अंडर-14 टूर्नामेंट के लिए नहीं हुआ, क्योंकि मैंने चयनकर्ता के पैर नहीं छुए थे, तब से मैंने खुद से वादा किया कि कभी किसी के पैर नहीं छूऊंगा और मैं किसी को अपने पैर छूने नहीं देता. उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें नाकामी मिली तो उनके फैमिली बैकग्राउंड का भी जिक्र किया गया, लोग ताने देते थे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर कहते हैं कि मुझे याद है, अपने करियर में जब भी मैं असफल हुआ, चाहे वह अंडर-16, अंडर-19, रणजी ट्रॉफी हो या यहां तक कि मेरे इंटरनेशनल करियर की शुरुआत.... लोग कहते थे कि आप एक संपन्न परिवार से आते हैं, आपको क्रिकेट खेलने की जरूरत नहीं है.