IND Vs AUS : Shubhman Gill के बल्ले से हुई Runs की बारिश, बना डाला ये रिकॉर्ड | Sports LIVE
एबीपी लाइव
Updated at:
26 Sep 2023 01:32 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुभमन गिल एक उभरता हुआ खिलाड़ी जो खेल के दम पर क्रिकेट की किताब में अपने नाम का एक शानदार पन्ना लिख रहा है ! इस पैन के लिए ये साल काफी Shandar रहा है ! इंडिया वस औरअलीअ की ODI सीरीज चल रही है, जिसका दूसरा One Day कल खेला गया था और इसमें भी Shubhman Gill की तरफ से शानदार पारी खेलते हुए उन्होंने एक शदार शतक जड़ दिया !