भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच Igor Stimac ने PM Modi से करी एक खास तरह के अपील | Sports Live
ABP Live
Updated at:
19 Jul 2023 02:34 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच इगोर स्टिमक जो SAFF कप के दौरान काफी चर्चा में थे, वो एक बार फिर से चर्चा में आगए इस बार उन्हीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक खास तरह की अपील की है। दरअसल उन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम अगले एशियन गेम्स में हिस्सा पाए उसको ले कर सोशल मीडिया पर एक लम्बा पोस्ट लिखकर दरख्वास्त करी है की इसमें पीएम हस्तक्षेप करें।