IPL 17 Final : KKR तीसरी बार बनी Champion, Final में SRH को हराकर जीता खिताब |Sports LIVE
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंडियन प्रीमियर लीग 2024 अब पूरा हो गया है, 26 मई की रात को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया, 10 साल यानी एक दशक के बाद केकेआर एक बार फिर आईपीएल की चैंपियन बनी। कोलकाता नाइटराइडर्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरा आईपीएल खिताब जीता .
इस पूरे सीजन में कोलकाता रेड हॉट फॉर्म में नजर आई, वह 26 अप्रैल के बाद से इस बार आईपीएल में एक भी मैच नहीं हारे थे, उन्होंने 6 में से 6 मुकाबले जीते जबकि 2 मैच उनके बारिश के चलते रद्द हो गए थे। वहीं यह ट्रॉफी केकेआर के लिए कितना मायने रखती है जिसका अंदाजा उनके होटल पहुंचने के बाद सेलिब्रेशन से भी पता चला। पूरी टीम जश्न में लीन थी.