जानें माने Physio से जानें आखिर क्या थी KL Rahul, Jasprit Bumrah और Shreyas की injury ?| Sports LIVE
ABP Live
Updated at:
30 Aug 2023 02:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय टीम asia cup के लिए अब पूरी तरह से तैयार है। टीम के injured खिलाड़ी भी अब recover हो चुके है। Jasprit Bumrah, Kl Rahul और Shreyas काफी लम्बे वक़्त से इंजरी से परेशान थे और क्रिकेट के मैदान से दूर थे। Asia cup और इसके बाद होने वाले ODI World Cup से पहले इन खिलाड़ियों का fit होना टीम के लिए बेहद जरूरी था और अब खिलाड़ी फिट हो चुके है, Rahul को अभी भी थोड़ी समस्या है लेकिन वो ज्यादा गंभीर नहीं है । इस interview में हमारे साथ जुड़े है Domestic cricket और IPL के जाने माने Physio Deepak Surya जिन्होंने खिलाड़ियों के injury और उनके injury से उभरने के process के बारे में बात चीत की है।