MS Dhoni : Kevin Peterson ने क्यों कहा की MS Dhoni मेरी जेब में हैं ?
एबीपी लाइव
Updated at:
07 Feb 2024 07:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBharat और England के बीच दूसरा मुक़ाबला दूसरा टेस्ट मुक़ाबला खेला गया जिसमे भारत ने में 106 रन से इंग्लैंड को धूल चटा दी हलाकि पहला टेस्ट टीम हार गई थी, और अब टीम राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट की तैयारी में जुट गई है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Kevin Pietersen ने इंडिया की परफॉरमेंस की तारीफ करी है. जिस पर उन्होंने ऐसा कुछ कहा जो अब काफी वायरल हो रहा है !!