Mumbai Railway ने Indian Women's Hockey Team की 4 खिलाड़ियों का किया सम्मान
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य रेलवे मुंबई ने आज टोक्यो ओलंपिक में खेलने वाली महिला भारतीय हॉकी टीम की 4 खिलाडियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया . महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया, सुशीला चानू, मोनिका और ई. रजनी ने टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया और चौथा स्थान हासिल किया वहीं वंदना कटारिया ओलंपिक में हॉकी में हैट्रिक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. ये चारों खिलाडी मध्य रेलवे मुंबई में टिकट कलक्टर के पदवी पर काम कर चुकी है. इस कार्यक्रम में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने इनका सम्मान किया और इन खिलाडियों को रेलवे में अफसर की पदवी देने की घोषणा की. खिलाडियों ने भारत लौटने के बाद भरपूर प्यार और समान पाने की खुशी जाहिर की वहीं ओलंपिक्स तक पहुँचने तक की मेहनत की कहानी बताई. चौथे स्थान पर आने के बाद सारे खिलाडी हार के उदासी में थे लेकिन प्रधानमंत्री ने उनसे बात कर खिलाडियों को प्रेरित किया यह भी बताया.