Pro Kabaddi League Season 10 : PKL के नए सीजन में क्या UP Yodhas जीतेगी खिताब ?
एबीपी लाइव
Updated at:
02 Dec 2023 01:37 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रो कबड्डी लीग का 10वां सीजन 2 दिसंबर से 12 अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा। पहला मैच अहमदाबाद के एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम से होगा। बात करे यूपी योद्धा की तो इस टीम ने अपनी शुरुआत 2017 में सीजन 5 में करि थी , ये इनका पहला सीजन था, हलकी इस टीम ने अब तक एक भी सीजन नहीं जीता है . और नहीं ही रनर उप बनने है आपको बतादे कि up yodhas अब तक कुल 95 मैचेस खेले हैं जिसमे से उन्होंने 42 मैचेस जीते हैं .