R Praggnanandhaa VS Carlsen Match : इतिहास रचने से बस एक कदम दूर हैं R Praggnanandhaa | Sports LIVE
ABP Live
Updated at:
23 Aug 2023 04:12 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने सोमवार को इतिहास रचते हुए फिडे शतरंज विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में प्रगनानंद ने विश्व नंबर तीन खिलाड़ी फाबियानो कारूआना को टाईब्रेकर में 3.5-2.5 से पराजित किया। शतरंज विश्व कप के फाइनल में प्रगनानंद का सामना विश्व नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से हुआ जहां उन्होंने अपना पहला क्लासिकल मुक़ाबला ड्रा खेला और आज उन दोनों के बीच दूसरा क्लासिकल मुक़ाबला खेला जाएगा और जो खिलाड़ी इसे जीतेगी ख़िताब उसी के सर सजेगा यानी युवा खिलाड़ी प्रगनानंद इतिहास रचने से बस एक कदम दूर हैं। और अगर दोनों के बीच ये मुक़ाबला भी ड्रा रहता है तो फिर कल यानी थर्सडे को रैपिड मुक़ाबले खेले जाएँगे।