Rohit Sharma बोले मेरे फ़ोन में Social Media Apps नहीं, इनसे होती है Distraction | Sports LIVE
एबीपी लाइव
Updated at:
04 Oct 2023 06:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुझे उम्मीद है आपके मोबाइल में हर तरह के सोशल मीडिया apps मौजूद होंगे, चाहें वो इंस्टाग्राम हो, Snapchat हो जिसमे तामाम तरह के फ़िल्टर भी आपको मिलते हैं, और चाहें वो ! ट्विटर हो जिसको अब X के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ट्विटर नहीं चलाते हैं, हलाकि वो ट्विटर पर हैं लेकिन उनके फ़ोन में ट्विटर नहीं नहीं है, उनकी वाइफ Ritika हैंडल करती हैं क्यों की उनके लिए ये app डिस्ट्रक्शन का काम करता है