T20 WC 2024 : IPL में रनों का अम्बार लगाने वाले Jake Fraser McGurk को मिली T20 World Cup में जगह .
एबीपी लाइव
Updated at:
21 May 2024 06:11 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIPL अपने अंतिम फेज में पहुँच चूका है, वहीं दूसरी तरफ अब बस कुछ ही दिनों में T20 World Cup का भी आगाज़ हो जायेगा, ऑलमोस्ट सभी टीम्स ने अपनी वर्ल्ड कप Squad का ऐलान कर दिया था, वहीँ अब Australia Cricket Board ने एक बड़ा बदलाव किया, आईपीएल 2024 में धमाकेदार स्ट्राइकरेट से बैटिंग करने वाले Jake Fraser McGurk और ऑलराउंडर Matthew Short को भी टीम में जोड़ लिया गया है . Austrailia Cricket Board ने इस बात का ऐलान किया कि Jake Fraser McGurk और Matthew Short को ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में नहीं बल्कि ट्रैवलिंग रिजर्व की तरह टीम में शामिल किया गया है रिप्लेसमेंट की तौर पर