T20 WC 24: ENG पहुंची सेमीफइनल, WI बाहर लेकिन IND के साथ AUS या AFG कौन जाएगा सेमीफइनल ? Sports LIVE
टी20 के मुकाबले अपने आखिरी चरण पर है दोनों ग्रुप की टीमें अपने अपने मुकाबले खेलकर सेमि फाइनल के लिए जगह पक्की कर रही है ऐसे में अब आज वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच सुपर 8 का मुकाबला खेला गया जहा साउथ अफ्रीका की टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल कर ली और सेमि फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली इसकी चलते अब हमे ग्रुप 2 के स्टेज से सेमि फाइनल के 2 फाइनलिस्ट मिल चुके है एक है साउथ अफ्रीका की टीम जिसने आज वेस्ट इंडीज को हराया वही दूसरी टीम इंग्लैंड की टीम जिसने कल USA को 10 विकेट से हरा दिया था। वही अब इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर 8 का मुकाबला जाना है लेकिन दोनों टीमों के बीच मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है अगर ऐसे में बारिश हो जाती है तो दोनों टीमों टीमों के बीच 1 -1 पॉइंट बट जाएंगे और टीम इंडिया सेमि फाइनल में प्रवेश कर जायेगी। टी 20 वर्ल्ड कप का सेमि फाइनल का मुकबला 27 जून को खेला जाना है।